अमेठी :तालाब में नहाते समय किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई. काफी प्रयास के बाद दोनों का शव निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सीएचसी अमेठी ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के कोरारी गिरधर शाह पूरे अगवान पुरवा निवासी अवंत कुमार मिश्र का पुत्र रुद्रांश उर्फ गोपाल (14) बुधवार को गांव के समीप तालाब में नहाने गया था. गोपाल अचानक गहरे पानी में डूबने लगा. इसे देखते ही गांव के रहने वाले आशीष (20) ने डूबते हुए बच्चे को बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. गहराई अधिक होने से दोनों डूब गए. सूचना मिलते ही आस पास के लोग तालाब के पास एकत्र होने लगे. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला. ग्रामीण दोनों को निकालकर सीएचसी अमेठी ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इतनी बड़ी घटना होने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया.