राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दर्दनाक ! पौंड के दलदल में फंसने से दो मासूमों की मौत, शव देख बेहोश हुए बच्चों के पिता - Children Died in Dausa

Dausa Big Incident, राजस्थान के दौसा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. नहाने के लिए फार्म पौंड में कूदे दो बच्चों की दलदल में फंसने से मौत हो गई. ग्रामीणों ने दोनों शवों को बाहर निकाला.

Dausa Big Incident
पौंड के दलदल में फंसने से दो मासूमों की मौत (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 17, 2024, 7:50 PM IST

जिला अस्पताल डॉक्टर (ETV Bharat Dausa)

दौसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. मासूमों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतक बच्चों के पिता बेटों का शव देखकर घटनास्थल पर ही बेसुध हो गए, जिन्हें गांव और परिवार के अन्य सदस्यों ने संबल बंधाया. बता दें कि बुधवार को दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थित चावंडेडा में स्थित खेत मे बने फार्म पौंड में गांव के प्रिंस (10 वर्ष) पुत्र सोहन सिंह और कानाराम मीना (13 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण मीना नहाने के लिए गए थे. इस दौरान तैरते समय दोनों बच्चों के पैर फार्म पौंड के बीच दलदल में फंस गए. जिसके बाद दोनों फार्म पौंड में फंसते चले गए. इस दौरान दोनों मासूमों ने बाहर निकलने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन दलदल में फंसने के कारण दोनों ही बाहर नहीं निकल सके.

साथ गए बच्चों ने दी ग्रामीणों को हादसे की सूचना : वहीं, बुधवार को स्कूलों की छुट्टी होने के कारण गांव के और बच्चे भी दोनों मासूमों के साथ फार्म पौंड के पास गए थे, लेकिन कानाराम और प्रिंस ही कपड़े खोलकर फार्म पौंड में नहाने के लिए उतरे थे. इस दौरान जब दोनों मासूम फार्म पौंड में डूबने लगे तो अन्य बच्चों ने आसपास रहने वाले ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण फार्म पौंड के पास पहुंचे.

पढ़ें :बालाजी के दर्शन कर लौट रहे दोस्तों के साथ हादसा, 15 फीट नीचे नदी में गिरी कार, 2 की मौत - Road Accident in Udaipur

पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय तैराकों ने बच्चों को निकाला : वहीं, सूचना मिलने के दौरान सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय तैराकों ने दोनों मासूमों को बाहर निकाल लिया. जिसके बाद तुरंत दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. ऐसे में दोनों बच्चों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया.

बच्चों के पिता अपने बेटों के शवों को देखकर बेसुध हो गए. थाना प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि फार्म पौंड में नहाने के दौरान दलदल में फंसने से एक ही गांव के दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई. परिजनों की सहमति से दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. वहीं, जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत अस्पताल में पहुंचने से पहले ही हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details