दौसा: जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. मासूमों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया. मृतक बच्चों के पिता बेटों का शव देखकर घटनास्थल पर ही बेसुध हो गए, जिन्हें गांव और परिवार के अन्य सदस्यों ने संबल बंधाया. बता दें कि बुधवार को दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में स्थित चावंडेडा में स्थित खेत मे बने फार्म पौंड में गांव के प्रिंस (10 वर्ष) पुत्र सोहन सिंह और कानाराम मीना (13 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण मीना नहाने के लिए गए थे. इस दौरान तैरते समय दोनों बच्चों के पैर फार्म पौंड के बीच दलदल में फंस गए. जिसके बाद दोनों फार्म पौंड में फंसते चले गए. इस दौरान दोनों मासूमों ने बाहर निकलने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन दलदल में फंसने के कारण दोनों ही बाहर नहीं निकल सके.
साथ गए बच्चों ने दी ग्रामीणों को हादसे की सूचना : वहीं, बुधवार को स्कूलों की छुट्टी होने के कारण गांव के और बच्चे भी दोनों मासूमों के साथ फार्म पौंड के पास गए थे, लेकिन कानाराम और प्रिंस ही कपड़े खोलकर फार्म पौंड में नहाने के लिए उतरे थे. इस दौरान जब दोनों मासूम फार्म पौंड में डूबने लगे तो अन्य बच्चों ने आसपास रहने वाले ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण फार्म पौंड के पास पहुंचे.