लोहरदगा: जिले में एक दर्दनाक घटना में दो बच्चों की मौत हो गई है. घटना लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र की है. सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
नहाने के दौरान हुई घटना
नहाने के दौरान दोनों बच्चों की मौत हुई है. लोहरदगा में लगातार इस प्रकार की घटना सामने आ रही है. लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा मेढ़ो ढोड्हा में निर्मित कच्चा बांध में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा टंगरा टोली निवासी बंधना भगत के पुत्र रितेश भगत (9 वर्ष) और गुमला जिले के पुसो थाना क्षेत्र के हरिबाड़ी निवासी रुदना उरांव की पुत्री अनूपा कुमारी (8 वर्ष) की मौत हुई है.
दोनों बच्चे मवेशियों की चरवाही के बाद बांध में नहाने चले गए थे. इसी दौरान यह घटना हुई. घटना की सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. सूचना मिलने पर सेन्हा प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू, बीपीओ नीलेंद्र कुमार, सेन्हा थाना के पुअनि मनोज कुमार एवं सअनि जमशेद खान भी घटना स्थल पर पहुंचे थे. बीडीओ संग्राम मुर्मू का कहना है कि दोनों बच्चों की डूबने से मौत हुई है. सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा की कार्रवाई की जा रही है. घटना काफी दुखद है.
ये भी पढ़ें-