उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नॉमिनेशन प्रकिया का तीसरा दिन, टिहरी सीट पर दो कैंडिडेट ने किया नामांकन, अब तक खरीदे गये 18 नांमाकन पत्र - Nomination on Tehri Lok Sabha seat - NOMINATION ON TEHRI LOK SABHA SEAT

Two candidates nomination in Tehri, Nomination on Tehri Lok Sabha seat टिहरी संसदीय क्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया आज नामांकन के तीसरे दिन दो प्रत्यक्षियों ने नॉमिनेशन किया. साथ ही 6 नामांकन पत्र भी खरीदे गये. इस तरह टिहरी लोकसभा सीट पर अब तक कुल 13 प्रत्याशियों ने 18 नांमाकन पत्र लिये हैं.

Etv Bharat
नॉमिनेशन प्रकिया का तीसरा दिन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 22, 2024, 9:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों का नामांकन 20 मार्च सुबह 11 बजे से शुरू हो चुका है. आज तीसरे दिन लोकसभा चुनाव में टिहरी गढ़वाल सीट का नामांकन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कोर्ट में किया गया. जिसमे रिटर्निंग अधिकारी-01 टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की मौजूदगी में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए नामांकन कक्ष में दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करते हुए टिहरी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से नामांकन किया. 6 नामांकन पत्र प्रत्याशी और प्रतिनिधियों ने नामांकन पत्र लिए हैं. साथ ही अब तक 13 प्रत्याशियों ने 18 नांमाकन पत्र लिए हैं.

आज जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए नामांकन कक्ष में तीसरे दिन सुबह 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई, जो 3 बजे तक चली. इस दौरान दो प्रत्याशी निर्दलीय बॉबी पंवार और राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नीमचन्द्र बसपा, संजय खत्री बसपा, सूरज सिंह रावत भारतीय युवा एकता शक्ति पार्टी, प्रेमदत्त सेमवाल निर्दलीय, बलबीर सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड समानता पार्टी और अनुराग दीक्षित राईट टू रिकॉल पार्टी के नाम पर नामांकन पत्र लिये.

बता दें लोकसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया का तीसरा दिन है, जो 27 मार्च तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च होगी. मतदान की तारीख 19 अप्रैल तय की गई है, जबकि मतगणना 4 जून को होगी. साथ ही प्रत्याशी को नामांकन करने के लिए सिर्फ पांच दिन मिले है, क्योंकि होली की छुट्टियां होने के कारण तीन दिन यानि 23,24,25 को छुट्टी रहने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details