झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरायकेला में टायो कॉलोनी की दो बिल्डिंग जमींदोज, खतरे को भांप कर लोगों ने निकाला सामान - BUILDINGS COLLAPSED

सरायकेला में बड़ा हादसा टल गया. दो आवासीय बिल्डिंग अचानक ढह गई. खबर में जानिए कैसे हुआ हादसा.

Buildings Collapsed In Seraikela
सरायकेला के टायो कॉलोनी में गिरी आवासीय बिल्डिंग और सड़क पर लोगों के सामान. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2025, 10:27 PM IST

सरायकेलाःजिले के गम्हरिया प्रखंड स्थित टायो कॉलोनी की जर्जर दो आवासीय बिल्डिंग सोमवार देर शाम पूरी तरह से ढह गए. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. बिल्डिंग गिरने से पहले दीवारें टूटकर गिरने लगी थी. जिससे फ्लैट में रहने वाले लोग सतर्क हो गए और समय रहते अपने सामान को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर चले गए थे.

काफी जर्जर हो गई थी बिल्डिंग

फ्लैट के निवासियों ने बताया कि टायो कॉलोनी की यह बिल्डिंग काफी पुरानी थी. लंबे समय से फ्लैट की स्थिति जर्जर थी. इसे लेकर फ्लैट निवासियों ने कई बार कंपनी प्रबंधन से शिकायत की थी, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

सरायकेला में टायो कॉलोनी की दो बिल्डिंग जमींदोज और स्थानीय महिला का बयान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

लोगों का कहना है कि यदि समय रहते हम बाहर नहीं निकले होते तो आज बड़ी अनहोनी हो सकती थी. लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए जरूरी सामान लेकर तुरंत फ्लैट खाली कर दिया. हालांकि एक परिवार का सामान मलबे में दब गया है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और कंपनी प्रबंधन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है.

टाटा स्टील ने फ्लैट्स को किया था अयोग्य घोषित

इधर हादसे पर टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रबंधन ने बताया कि इन इमारतों के गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. कंपनी ने स्पष्ट किया कि टायो कॉलोनी की ये इमारतें पहले से खाली थी. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार उस फ्लैट में सात कर्मचारियों का परिवार रहता था. जिनमें सुनील मिश्रा, आसित ठाकुर, नंदजी सिंह, झुनझुन पांडेय, गुरु चरण महतो और अन्य दो कर्मचारियों के परिवार शामिल हैं.

आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंची

इस घटना की जानकारी मिलते ही आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंच गई. टीम ने स्थिति का जायजा लिया और क्षेत्र को सुरक्षित करने का काम शुरू कर दिया है. टाटा स्टील कंपनी प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित रहे. यह फ्लैट टायो रोल्स कंपनी की थी और पहले ही असुरक्षित और अयोग्य घोषित कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-

देवघर भवन हादसाः बहुमंजिला भवन गिरने से तीन लोगों की मौत, अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज, राहत कार्य जारी - building collapsed in Deoghar - BUILDING COLLAPSED IN DEOGHAR

परसुडीह बाजार में गिरा जर्जर भवन का हिस्सा, मची अफरा-तफरी, दुकानदारों में हड़कंप - कृषि बाजार समिति

टूटेगा हाउसिंग बोर्ड का जर्जर फ्लैट, आवंटियों को नया भवन बनाकर देने में जुटी सरकार - पुराने को तोड़कर नया घर बनाएगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details