कुशीनगर: अगर आपके बच्चे भी ऑनलाइन गेमिंग का शौकिन है तो सावधान हो जाइए. कुशीनगर में 7वीं और 8वीं में पढ़ने वाले दो भाइयों ने ऑनलाइन गेम में अपने माता पिता के 6.59 लाख गंवा दिए. ये दोनों बच्चे पिछले चार महीने से यूपीआई आईडी बनाकर ऑनलाइन गेम खेल रहे थे. मजदूर पिता चंद्रशेखर सिंह इराक में नौकरी कर ये रकम मकान बनाने के लिए जुटाए थे. गढ़ी कमाई के लाखों रुपये अकाउंट से खाली हो जाने के बाद अब माता पिता परेशान हैं.
बता दें कि, पीड़ित चंद्रशेखर सिंह अपने 11 और 13 साल के दो बच्चों और पत्नी के साथ खड़ा नगर के वार्ड नंबर 11 में रहते हैं. 6 साल इराक में रहकर चंद्रशेखर सिंह ने कुछ पैसे इकठ्ठा कर खाते में रखे. जिससे वह मकान बना रहे थे. शनिवार को जब पैसा निकालने पहुंचे तो खाते से पैसे गायब मिले. जिसके बाद दंपति के होश उड़ गए. बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने खाते से साइबर ठगों द्वारा साढ़े छह लाख रूपये उड़ाए जाने का शक जाहिर किया. जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि, बच्चों ने यूपीआई आईडी बनाकर अपने माता-पिता के खाते में रखे पैसे को गेम खेलकर उड़ा दिया है.