बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में सड़क हादसे में दो भाई सहित तीन की मौत, मंदिर से पूजा कर लौटने के दौरान हादसा - Road Accident In Nalanda - ROAD ACCIDENT IN NALANDA

Two Brothers Died In Nalanda: बिहार के नालंदा में सड़क हादसे दो भाई की मौत हो गयी. दूसरी घटना में एक और युवक की मौत हो गयी. दोनों घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में सड़क हादसा
नालंदा में सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 12:46 PM IST

नालंदाःनालंदा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक ओर बाइक सवार तीन भाइयों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी है, जिसमें दो भाईयों की मौके पर हुई मौत हो गयी. एक को इलाज के लिए हायर सेंटर किया रेफर कर दिया गया है.

नालंदा में सड़क हादसाः घटना बिंद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के निकट की है. मृतक की पहचान सरमेरा थाना के छोटी मलावां गांव निवासी रामानंद ढाढ़ी के 25 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार उर्फ बिजली और बिंद थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव निवासी बोलर्जीत ढाढ़ी के 14 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है.

जख्मी का चल रहा इलाजः घटना के संबंध में परिजनों ने संजीव कुमार और उसका भाई छोटी मलावां से आषाढ़ी पूजा कर अपने गांव नीरपुर बाइक से लौट रहा था. तभी बिंद रामपुर मार्ग पर पशु से लदा पिकअप वैन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौत हो गई. घायल एक भाई को इलाज के लिए रेफर किया गया है.

नालंदा में हादसा के बाद परिजनों का बयान लेती पुलिस (ETV Bharat)

युवक को ट्रक ने कुचलाः दूसरी घटना खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरीडीह गांव की है. रामजी मिस्त्री के 42 वर्षीय पुत्र गौरी शंकर इस्लामपुर हुलासगंज मार्ग पर संडा गांव के समीप पैदल जा रहे थे तभी तेज रफ़्तार ट्रक कुचल कर भाग गया. ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई.

बढ़ई का काम करता था युवकः घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक गांव-गांव घूमकर बढ़ई का कार्य करता था. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप अग्रेतर कार्रवाई में जुट चुकी है.

"बौरीडीह गांव से काम कर लौट रहे थे इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अभी पोस्टमार्टम कराने के लिए आए हैं"-मृतक का साला

यह भी पढ़ेंःनालंदा में ट्रक ने खड़ी हाइवा में मारी टक्कर, 2 की मौत, ड्राइवर की हालत नाजुक - Accident In Nalanda

ABOUT THE AUTHOR

...view details