बाड़मेर :जिले में दो सगे भाइयों की पानी में डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चे खेत में काम कर रहे अपने पिता को खाना देने के लिए गए थे. वहीं, लौटने के क्रम में यह हादसा हुआ, जिसमें दोनों की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
दरअसल, शनिवार को जिले के गिराब थाना क्षेत्र के मगरा ग्राम निवासी 15 वर्षीय जनक और 12 वर्षीय महेंद्र सिंह दोपहर के दौरान खेत में काम कर रहे पिता को खाना देने गए थे. वहीं, शाम के समय वापस आते समय एक खेत में बने गहरे गड्ढे में एक भाई का अचानक पैर फिसल गया. वहीं, बाहर निकले की कोशिश करते वक्त दूसरा भाई भी अंदर गिर गया, जिससे दोनों पानी में डूब गए.
इसे भी पढ़ें -बड़ा हादसा : खान के पास बने गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत - 3 kids drowned in pit
उसके बाद आसपास के लोगों को इसकी भनक लगी तो मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. सूचना के बाद गिराब थाना पुलिस, उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, नायब तहसीलदार मीठालाल मौके पर पहुंचे. दोनों मासूमों को गड्ढे से बाहर निकलवा कर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
गडरारोड तहसीलदार सुरेश चौधरी ने बताया कि मगरा गांव में खेत में बने गड्ढे के गहरे पानी डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं, गिराब थाना अधिकारी देवी सिंह ने बताया कि मगरा गांव में एक खेत में बने गड्ढे में बरसाती पानी में जमा हुआ था, जिसमें दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई. वहीं, पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है.