अलीगढ़ : जिले में थाना रोरावार क्षेत्र के हाईवे पर शाहपुर कुतुब के पास कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. मृतक दोनों युवक रिश्ते में भाई थे, वहीं पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. एक ही परिवार के दो भाइयों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा है.
जानकारी के मुताबिक, थाना जवा इलाके के कोटा बहादुर के रहने वाले शहाबुद्दीन खान (32) अपने रिश्ते के भतीजे परवेज (18) और सलमान (19) के साथ बुधवार को बाइक से हाथरस के सासनी गए थे. तीनों देर रात काम करके वापस अलीगढ़ लौट रहे थे. जैसे ही तीनों थाना रोरावर क्षेत्र के शाहपुर कुतुब हाईवे पर पहुंचे, तभी बाइक चला रहे शहाबुद्दीन ने सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में नियंत्रण खो दिया. कोहरा गिरने के कारण कारण बाइक डिवाइडर से टकराकर फिसल गई और तीनों सड़क पर जा गिरे. हादसे में शहाबुद्दीन डिवाइडर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि सलमान और परवेज सड़क पर गिर पड़े. तभी कानपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. परिजन यामीन ने बताया कि शहाबुद्दीन के साथ सलमान और परवेज काम करने के लिए सासनी गए थे. वहीं से घर लौटते समय हादसा हुआ है.