आगरा :जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोप दो सिक्योरिटी गार्ड पर लगा है. आरोप है कि दोनों ने किशोरी को घर में अकेला पाकर दरवाजा बंद कर लिया और दुष्कर्म किया. किशोरी के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने आरोपियों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. मामले की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी रिश्ते में भाई लगते हैं.
पुलिस ने बताया कि सिकंदरा थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी के पिता ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं. रोजाना सुबह वह, उनकी पत्नी और बेटा काम पर चले जाते हैं. घर पर 14 साल की बेटी रहती है. पिता ने सिकंदरा थाना पुलिस को बताया कि सुबह करीब 11 बजे उनकी बड़ी बेटी अपनी छोटी बहन को स्कूल से लेकर लौट रही थी. तभी बाइक सवार दो युवक शैलेंद्र और योगेंद्र आए. दोनों भाई सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों ने बेटियों को रोका और पिता से पहचान बताकर घर चलने की बात कही. इसके बाद आरोपी दोनों बेटियों को घर ले आए. इस दौरान आरोपियों ने बेटी से पानी मांगा.