उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रीन कॉरिडोर का दूसरा फेज; लखनऊ में गोमती के समानांतर बनेंगे दो पुल, 60 करोड़ की किस्त जारी - LUCKNOW LATEST NEWS

आईआईएम रोड से किसान पथ तक करीब 28 किमी लंबे ग्रीन कॉरिडोर का होना है निर्माण.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊ : ग्रीन कॉरिडोर के बीच में आ रही दो प्रमुख सड़कों पर गोमती के समानांतर दो पुलों का निर्माण करवाया जा रहा है. शासनादेश के मुताबिक, आवास विभाग ने लखनऊ विकास प्राधिकरण को 60 करोड़ रुपये की किस्त जारी कर दी है. जिससे इन दोनों पुलों का निर्माण अब और तेजी से किया जाएगा. अगले डेढ़ साल में ये दोनों पुल बनकर तैयार हो जाएंगे. जिससे बसंतकुंज से लेकर शहीद पथ तक बनाए जा रहे, ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण का रास्ता शहर के बीच साफ हो जाएगा.


दिसंबर 2025 तक पूरा होना है काम :आईआईएम रोड से किसान पथ तक बनने वाले ग्रीन कॉरिडोर योजना का काम अब हनुमान सेतु के पास शुरू हो गया है. यह हिस्सा योजना के दूसरे फेज में आता है. यह काम दिसंबर 2025 तक पूरा होना है. इससे अगले साल आईआईएम रोड से गोमती नगर पहुंचना आसान हो जाएगा. पहले फेज का काम होने के बाद अभी आईआईएम रोड से पक्का पुल तक लोग आ और जा रहे हैं.

पहले फेज का काम लगभग पूरा :आईआईएम रोड से किसान पथ तक करीब 28 किमी लंबे ग्रीन कॉरिडोर के पहले फेज का काम लगभग पूरा हो चुका है. दूसरे फेज का काम भी चल रहा है. इसमें अभी तक निशातगंज के पास पिलर बनाए जा रहे थे, लेकिन अब हनुमान सेतु के पास भी कॉरिडोर के लिए पिलर बनाने का काम शुरू हो गया है. पाइलिंग के साथ ही खोदाई का भी काम किया जा रहा है. सेतु के पास एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी, जिसे झूलेलाल घाट की ओर मिलाया जाएगा. यह काम अगले साल दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा. कॉरिडोर योजना का काम पूरा होने से रोज करीब एक लाख लोगों को आवागमन में आसानी होगी.

चार फेज में होना है काम : गोमती नदी के दोनों तट पर करीब 28 किमी लंबाई में चार लेन ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. चार फेज में यह काम होना है. पहले फेज का काम आईआईएम रोड से पक्का पुल तक नदी के एक तट पूरा हो गया है. दूसरे फेज में पक्का पुल से पिपराघाट तक, तीसरे फेज में पिपराघाट से शहीद पथ तक और चौथे फेज में किसान पथ तक निर्माण किया जाना है. दूसरे फेज का काम तेजी से चल रहा है. निशातगंज हनुमान सेतु, कुकरैल और डालीगंज की ओर काम चल रहा है. बजट भी मिल रहा है, ऐसे में काम भी तेजी से बढ़ रहा है.

आवास विभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार राय की ओर से ग्रीन कॉरिडोर के इन दो पुलों के लिए 60 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है. जिससे इन पुलों का निर्माण और तेज गति से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : गोमती नदी के दोनों तटों पर होगा चार लेन सड़क का निर्माण - lucknow dm

यह भी पढ़ें : लखनऊ में हनुमान सेतु से पिपरा घाट तक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण शुरू, दिसंबर 2025 में काम होगा खत्म - GREEN CORRIDOOR

ABOUT THE AUTHOR

...view details