झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप - Two laborers died - TWO LABORERS DIED

Two laborers died in Godda. गोड्डा के ठाकुरगंगटी में करंट लगने से दो ईंट भट्ठा मजदूरों की मौत हो गयी. दोनों काम से लौट रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है.

Two laborers died in Godda
Two laborers died in Godda

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 4, 2024, 10:18 AM IST

Updated : Apr 4, 2024, 10:26 AM IST

करंट लगने से दो ईंट भट्ठा मजदूरों की मौत

गोड्डा: जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के महुआरा गांव में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गयी. मरने वालों में अरुण मंडल और कार्तिक यादव शामिल हैं. दोनों मजदूर ईंट भट्ठे से काम कर लौट रहे थे. इसी दौरान दोनों रास्ते में पोल पर लटक रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गए. इससे दोनों मजदूरों की मौत हो गयी.

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मजदूर ईंट भट्ठे से काम कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सा प्रभारी ठाकुर गंगटी सुभाष चंद्र शर्मा ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. दोनों मजदूर ईंट भट्ठे पर काम करते थे. दोनों मजदूर अधेड़ उम्र के हैं और उनकी पारिवारिक स्थिति काफी दयनीय है. दोनों अपने-अपने परिवार के कमाऊ सदस्य थे.

पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग

आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से घटना की जांच के साथ-साथ पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. इस दोहरी मौत की घटना से लोग सदमे में हैं. विभागीय स्तर पर भी बिजली विभाग के लोग पीड़ित परिवार की सुध लेने नहीं पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें:ईंट भट्ठा के पास सोए दो युवकों की दम घुटने से मौत! परिजन ने लगाया हत्या का आरोप

यह भी पढ़ें:रांची में केमिकल फैक्ट्री में हादसा, एल्युमिनियम स्लैब के नीचे आने से दो मजदूर की मौत

यह भी पढ़ें:जामताड़ा में दो मनरेगा मजदूरों की मौत, कुआं बनाने के दौरान हुआ हादसा

Last Updated : Apr 4, 2024, 10:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details