राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद के देवगढ़ में दो बाइक्स की टक्कर, हादसे में 2 की मौत - 2 DIED IN ROAD ACCIDENT

राजसमंद के देवगढ़ में दो बाइक्स की आमने-सामने की भिड़ंत में दो बाइक सवारों की मौत हो गई.

2 died in road accident
हादसे में 2 की मौत (ETV Bharat Rajasamnd)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 26, 2025, 8:58 PM IST

राजसमंद: जिले के देवगढ़ में रविवार को एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर से बाइक सवार तीन लोग उछलकर बीच सड़क पर धड़ाम से गिरे. हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दुर्घटना शनिवार शाम की है.

देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल विश्नोई ने बताया कि दोलाजी का खेड़ा निवासी फूलसिंह (75) पुत्र सुल्तानसिंंह राजपूत बाइक पर कामलीघाट की तरफ जा रहा था, जबकि विजयपुरा निवासी ईश्वर सालवी (32) पुत्र आसुराम सालवी सामने से अन्य बाइक पर आ रहा था. विद्या निकेतन स्कूल के पास दोनों मोटरसाइिकल में जोरदार टक्कर हुई और दोनों बाइक सवार उछलकर बीच सड़क पर गिर पड़े. हादसे में ईश्वर सालवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर घायल फूलसिंह की देवगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई. देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचित कर दिया. पुलिस ने दुर्घटना स्थल से दोनों क्षतिग्रस्त दुपहिया वाहनों को कामलीघाट चौकी में खड़े करवा दिए. साथ ही दुर्घटना का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी.

पढ़ें:बीकानेर में दर्दनाक हादसा, बस और कार की टक्कर में मां-बेटी समेत तीन की मौत - ACCIDENT IN BIKANER

वीडियो आया सामने: इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. बाइक सवार सड़क पर उछलकर गिर पड़ते हैं. दोनों बाइक सवार के हेलमेट भी नहीं पहने थे. देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल विश्नोई ने अपील की है कि यातायात नियमों की पालना की जाए, तो कई हद तक सड़क हादसे रूक सकते हैं. यह हादसा दु:खद है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे से आमजन को सबक लेने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह के दु:खद हादसे किसी अन्य के साथ ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details