राजसमंद: जिले के देवगढ़ में रविवार को एक सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर से बाइक सवार तीन लोग उछलकर बीच सड़क पर धड़ाम से गिरे. हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दुर्घटना शनिवार शाम की है.
देवगढ़ थाना प्रभारी अनिल विश्नोई ने बताया कि दोलाजी का खेड़ा निवासी फूलसिंह (75) पुत्र सुल्तानसिंंह राजपूत बाइक पर कामलीघाट की तरफ जा रहा था, जबकि विजयपुरा निवासी ईश्वर सालवी (32) पुत्र आसुराम सालवी सामने से अन्य बाइक पर आ रहा था. विद्या निकेतन स्कूल के पास दोनों मोटरसाइिकल में जोरदार टक्कर हुई और दोनों बाइक सवार उछलकर बीच सड़क पर गिर पड़े. हादसे में ईश्वर सालवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर घायल फूलसिंह की देवगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान मौत हो गई. देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाते हुए परिजनों को सूचित कर दिया. पुलिस ने दुर्घटना स्थल से दोनों क्षतिग्रस्त दुपहिया वाहनों को कामलीघाट चौकी में खड़े करवा दिए. साथ ही दुर्घटना का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी.