उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा पर घुसपैठ करते दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, एजेंसिया पूछताछ में जुटीं - India Nepal border

भारत में अवैध रूप से घुस रहे दो बांग्लादेशी नागिरकों को भारत-नेपाल बॉर्डर पर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों दिल्ली जाने की फिराक में थे. इनके पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट बरामद हुआ है.

Etv Bharat
बॉर्डर पर दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 5:02 PM IST

महराजगंज: भारत-नेपाल बार्डर पर एसएसबी जवानों ने बुधवार को घुसपैठ करते दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दोनों बांग्लादेशी नागरिक नेपाल के रास्ते दिल्ली जाने के फिराक में थे. गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशी नागरिकों से एसएसबी,आईबी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी हुई हैं. बार्डर पर बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार होने की सूचना पर काफी देर तक लोगों में हड़कंप मचा रहा.

एएसपी आतिश कुमार सिंह (Video Credit; ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल बार्डर पर तैनात एसएसबी टीम ड्यूटी के दौरान बार्डर के पिलर संख्या 508/14 के रास्ते आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही थी. इसी बीच टीम को नेपाल राष्ट्र से भारत में दो संदिग्ध नागरिक तेजी से घुसपैठ करते दिखाई दिए. जिन्हें टीम ने तत्काल रोक पूछताछ की. इस दौरान दोनों नागरिकों के पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट बरामद हुआ. दोनो ने पूछताछ में अपना नाम अहमद रूबेल और एमडी खुकान बताया.

पूछताछ में दोनों ने बताया कि बांग्लादेश के राजधानी ढाका से नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे. उसके बाद 3 सितंबर को काठमांडू से नवलपरासी जिला पहुंचे. जहां से भारत की राजधानी दिल्ली जाना चाहते थे. इस दौरान वह दोनों कुछ दलालों के बहकावे में आ गए. फिर बरगदवा बार्डर के रास्ते अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दोनों नई दिल्ली स्थित पुर्तगाल दूतावास में 6 सितंबर को साक्षात्कार के लिए जाना चाहते थे. दोनों नागरिकों से अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करने में जुटी हुई हैं.

एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दोरान दो बांग्लादेशी को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि एक के पास पास जो बीजा है वह अगस्त तक का ही है. जबकि दूसरे के पास बीजा नहीं था. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया है.

इसे भी पढ़ें-बांग्लादेशी हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार और रोहिंग्या मुसलमानों के देश से खदेड़ने के लिए प्रदर्शन, अयोध्या की सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details