रायपुर: खेल की दुनिया से सियासत में कदम रखते ही विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगी दी है. दोनों पहलवानों के सामने आये बयानों पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ''दोनों खिलाड़ियों की असली नीयत को समझा जा सकता है. जब उनको देश का बेटा और बेटी होना था तब वो कांग्रेस में शामिल हो गए. बीजेपी हमेशा से कानूनी प्रक्रियाओं का सम्मान करते आई है, सच के साथ खड़ी रही है.''
''देश का बेटा और बेटी होने के बजाए कांग्रेस में चले गए दो एथलीट'': अरुण साव, डिप्टी सीएम - Bajrang Punia and Vinesh Phogat - BAJRANG PUNIA AND VINESH PHOGAT
कुश्ती के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पार्टी में शामिल होने के बाद दोनों ने कहा कि '' जब हम पहलवानों को सड़क पर घसीटा जा रहा था तब बीजेपी छोड़ सभी दल हमारे साथ रहे''. खिलाड़ियों के इस बयान पर अब सियासत गर्मा गई है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि ''दोनों खिलाड़ी देश का बेटा बेटी होने के बजाए कांग्रेस में चले गए दो एथलीट.''
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 7, 2024, 7:59 PM IST
कांग्रेस नेता विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पर वार: अरुण साव ने कहा कि ''पहलवानी छोड़ सियासत में आए बजंरग पुनिया और विनेश फोगाट के बयान राजनीति से पूरी तरह प्रेरित हैं. दोनों ने जो भी आरोप बीजेपी पर लगाए हैं वो गलत हैं.'' डिप्टी सीएम ने कहा कि ''हम हमेशा से ही न्याय और कानून के साथ खड़े रहे हैं. कानूनी प्रक्रियाओं के तहत जो भी होता है उसका पालन करते हैं. बीजेपी सच्चाई के साथ खड़ी रहने वाली पार्टी है.''
कांग्रेस में शामिल होते ही लगाए थे आरोप:विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने कांग्रेस में शामिल होने बाद कहा था कि '' जब विरोध प्रदर्शन के दौरान हमें पुलिस परेशान कर रही थी, घसीट रही थी तब सभी दलों के लोग मदद के लिए आए. बीजेपी के लोगों ने हमारी कोई मदद नहीं की. हमारे आंसुओं को कांग्रेस पार्टी ने समझा और हमारे साथ डटकर खड़ी रही. हम कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देते हैं कि उसने महिलाओं का साथ दिया.'' हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले विनेश फोगाट और पुनिया कांग्रेस में शामिल हुए हैं. विनेश फोगाट जुलाना से पार्टी की उम्मीदवार बनाई गई हैं. बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.