रांचीः राजधानी के एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स दुकान से दो करोड़ रुपये का सोना गायब करने का मामला सामने आया है. मामले में ज्वेलर्स दुकान के मालिक के द्वारा रांची के लोअर बाजार थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए ज्वेलर्स दुकान मैनेजर और एक कारीगर को गिरफ्तार कर लिया है.
छह महीने में गायब कर दिए दो करोड़ का सोना
रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र में स्थित सर्वदा ज्वेलर्स के मैनेजर के द्वारा 2 करोड़ रुपए का सोना गायब कर दिया गया है. मामले में ज्वेलर्स दुकान के मालिक अनुराग सिंघानिया के द्वारा अपने ही मैनेजर मोहित नारंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामला सामने आने के बाद लोअर बाजार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान के मैनेजर मोहित नारंग को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. जेवर दुकान के ही एक कारीगर जीतन हाजरा को भी इसी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
स्टॉक ऑडिट में हुआ खुलाशा
सर्वदा ज्वेलर्स के मालिक अनुराग सिंघानिया ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उनके प्रतिष्ठान में 10 से 11 स्टाफ काम करते हैं. मार्च महीने में जब ऑडिटर के द्वारा ऑडिट किया गया तो यह जानकारी मिली कि लगभग 2277.657 ग्राम सोना प्रतिष्ठान से गायब है. जांच में यह बात सामने आई कि उसके प्रतिष्ठान का स्टोर मैनेजर लगभग 6 महीने से धीरे-धीरे सोने की चोरी कर रहा था. ऑडिट में जब सोने की चोरी की बात पता चली तब अनुराग सिंघानिया के द्वारा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई.