विराटनगर (कोटपूतली). विराटनगर के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में हनी ट्रैप कर ज्वैलर को ब्लैकमेल करने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रागपुरा थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों से 1 लाख 10 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी महिला और गजनंद यादव दोनों प्रागपुरा इलाके के निवासी हैं. दोनों के खिलाफ पीड़ित ज्वैलर ने मामला दर्ज कराया था, जिसमें उसने बताया था कि महिला उसकी दुकान से अक्सर सोने-चांदी के गहने खरीदकर ले जाती थी. वहीं, पिछले साल दिसंबर माह में आरोपी महिला उसके यहां आई थी और सोने की अंगूठी खरीदी थी. उसने 17 हजार रुपए दिए और शेष राशि बाद में देने की कही थी.
इसके बाद 11 जनवरी को उसने फोन कर बकाए रुपए देने के लिए घर बुलाया, लेकिन वो उसके घर नहीं गया. फिर 12 जनवरी को उसने फोन कर दोबारा घर पर आने की बात कही. वहीं, जब वो उसके घर गया तो आरोपी महिला ने उसके मुंह पर एक कपड़ा डाल दिया, जिसके बाद वो अचेत हो गया. कुछ समय बाद दूसरा आरोपी गजानंद यादव वहां आया और उसने उसके सारे कपड़े उतार दिए और उसका नग्न वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने लगा.