नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने DRDO साइंटिस्ट के घर लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के रोहिणी में साइंटिस्ट के घर से चाकू की नोक पर दो करोड़ रुपये नकद और सोने के गहने लूटे गए थे. इस मामले में डीआरडीओ के एक पूर्व कर्मचारी और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना 18 अक्टूबर को दोपहर करीब 12.50 बजे प्रशांत विहार इलाके में हुई. जब पांच लोग खुद को कूरियर कर्मी बताकर साइंटिस्ट के घर जबरन घुस आए. अधिकारियों के मुताबिक जसमीन सिंह उर्फ गिफ्टी (42) और लुटेरों को जानकारी मुहैया कराने वाले DRDO पूर्व कर्मचारी गौरव कवात्रा (36) को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए आगे की जांच जारी है.
बताया जा रहा है जिस वक्त ये लूट हुई उस वक्त साइंटिस्ट और उनकी पत्नी घर पर अकेले थे, तभी एक आरोपी सीढ़ियों पर आया और डिलीवरी के लिए कुछ कागजी काम का बहाना करने लगा. इसके बाद उन्होंने उसे अंदर धकेल दिया, उसका मुंह बंद कर दिया और चाकू से उसे धमकाया और उसके बेटे का कैश मांगने लगे.