पानीपत: जिले के गांव निंबरी में घर के बाहर खेल रहे ढाई साल के बच्चे की नाले में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. बच्चा घर के बाहर खेलते हुए एक अचानक लापता हो गया था. रातभर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला. सुबह वह बच्चा घर के बाहर एक नाले में औंधे मुंह अचेत पड़ा मिला. उस समय बच्चे की सांसे चल रही थी. बच्चे को परिजन तुरंत पानीपत सिविल अस्पताल ले गए. लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
पुलिस के दिए बयान में अजब सिंह ने बताया कि वो मूल रूप से यूपी के कासगंज जिले का रहने वाला है. वो अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ पानीपत के गांव निंबरी में रहता है. देर शाम उसकी पत्नी खाना बना रही थी. उसके तीनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. खेलते-खेलते दो बच्चे घर में आ गए. जबकि उसका ढाई साल का तीसरा बेटा अनुज भीतर नहीं आया. वो बाहर ही खेलता रहा.