जयपुर.राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस ने दिनदहाड़े एटीएम मशीन से छेड़खानी करके नकदी चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने गैंग के सदस्य मेवात हरियाणा निवासी आरोपी साकिर हुसैन और मुन्फेद उर्फ कोड़ाजमील को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश में कई जगह एटीएम मशीनों से नकदी चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के कब्जे से वारदात के उपयोग में लिए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं.
कई राज्यों में दे चुके चोरी की वारदातों को अंजाम : डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस ने जयपुर शहर में एटीएम से नकदी चोरी की घटना का मौका मुआयना करके घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. आरोपियों के आने-जाने वाले रास्तों पर निगरानी करके दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों आरोपी मेवात हरियाणा के रहने वाले हैं. आरोपी स्मैक का नशा करने के आदि हैं. अपने गांव से जयपुर आते थे और होटल में कमरा लेकर रुकते थे, फिर दुपहिया वाहन किराए पर लेकर जयपुर शहर में बैंक एटीएम की रेकी करते थे. दिन के समय एटीएम मशीन से लोहे के उपकरणों का उपयोग करके छेड़छाड़ करके चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इसके बाद अपने गांव भाग जाते थे. आरोपी राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में कई जगह पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.