करौली:पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 27 लाख रुपए कीमत की अवैध स्मैक जब्त की है. पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ में जुट गई है. पूछताछ में कुछ और नामों का भी खुलासा होने की संभावना है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत स्मैक के कुख्यात सरगना मलुआ मीना और बच्ची मीना उर्फ दिलीप को पकड़ा है. दोनों आगर्री गांव के निवासी हैं. दोनों के कब्जे से 79.41 ग्राम स्मैक जब्त की गई है. इस मादक पदार्थ की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में 27 लाख रुपए कीमत है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों तस्कर बारां और झालावाड़ जिले से स्मैक खरीदकर लाते और करौली, कैलादेवी, हिण्डौन सिटी, सरमथुरा और धौलपुर इलाके में सप्लाई करते थे.
पढ़ें: अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस का एक्शन, कंटेनर से 15 लाख की शराब जब्त, 1 गिरफ्तार
पहले से दर्ज हैं तस्करी के मामले:एसपी ने बताया कि कुख्यात आरोपी मलुआ मीना के खिलाफ करौली और सवाईमाधोपुर जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं, जबकि सरगना दिलीप उर्फ बच्ची मीना के खिलाफ करौली में एक मुकदमा दर्ज है. करौली शहर की कोतवाली सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. दोनों तस्करों को पकड़ने में एएसपी गुमनाराम के सुपरविजन में आरपीएस रामदेव सिंह और डीएसटी टीम के प्रभारी देवेश की विशेष भूमिका रही.
पहाड़ की तलहटी में जा घुसा आरोपी: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीएसटी टीम और पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि तस्कर मलुआ मीना सिलपुरा गांव के समीप पहाड़ के पास बैठा हुआ है. इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर पहाड़ की तरफ पथरीले इलाके में भागने लगा और पहाड़ की तलहटी में जाकर छुप गया. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. वहीं दूसरा आरोपी दिलीप उर्फ बच्ची मीना अंजनी माता मंदिर के पास छुपा हुआ था. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसको भी दबोच लिया. पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कई बड़े नामी नशे के सौदागरों का नाम खुलने की संभावना है.
अब तक 225 तस्कर गिरफ्तार:पुलिस अधीक्षक उपाध्याय ने बताया कि ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस ने एक जनवरी 2024 से अब तक 90 मुकदमे दर्ज किए हैं. इसके तहत मादक पदार्थों की तस्करी के 225 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. नशे के इन सौदागरों से एक किलो 298 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की जा चुकी है. जब्त स्मैक की बाजार कीमत करोड़ों रुपए है.