दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की कोचिंग सेंटर में छात्रों की मौत मामले में दो आरोपियों को मिली जमानत - DELHI COACHING DEATH CASE

RAU’S IAS स्टडी सर्कल की लाइब्रेरी में पानी में डूबकर हुई थी तीन स्टूडेंट्स की मौत

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा
दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 10, 2025, 10:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में RAU’S IAS स्टडी सर्कल में जलसैलाब से हुई तीन छात्रों की मौत के मामले में आरोपी और कोचिंग के सीईओ अभिषेक गुप्ता और को-आर्डिनेटर देशपाल सिंह को जमानत दे दी है. प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज अंजु बजाज चांदना ने दोनों आरोपियों को एक-एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत देने का आदेश दिया.

अब तक ये दोनों आरोपीअंतरिम जमानत पर थे. इसके पहले 30 जनवरी को दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिषेक गुप्ता की जमानत के लिए ढाई करोड़ रुपये जमा करने की शर्त को हटाने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत को बरकरार रखते हुए ट्रायल कोर्ट को नियमित जमानत पर गुण दोष के आधार पर सुनवाई करने का आदेश दिया था. जिसके बाद अब राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत देने का आदेश दिया है.

जुलाई 2024 को चार आरोपियों की गरफ्तारी: बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 अगस्त 2024 को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया है. दिल्ली पुलिस ने 29 जुलाई 2024 को RAU’s IAS स्टडी सर्कल के चारों सह मालिकों और थार चालक को गिरफ्तार किया था. 28 जुलाई 2024 को कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोआर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार गया था. दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों के अलावा बिल्डिंग मैनेजमेंट, सिस्टम की देखरेख करनेवाले निगमकर्मियों और दूसरे आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 106(1), 115(2), 3(5) के तहत केस दर्ज किया है.

विभिन्न धाराओं में मुकदमा: दिल्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 106(1), 115(2), 3(5) के तहत केस दर्ज किया था. बता दें कि RAU’S IAS स्टडी सर्कल के बेसमेंट में लाइब्रेरी स्थित है. इस लाइब्रेरी में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र पढ़ाई कर रहे थे. बेसमेंट में अचानक आए पानी में पढ़ाई कर रहे तीन छात्र फंस गए और इनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details