धौलपुर. जिले की सरमथुरा व कंचनपुर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया. बदमाशों के पास से एक अवैध हथियार समेत जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि दोनों बदमाश वारदात को अंजाम देने की मंशा से इलाके में घूम रहे थे. पहली कार्रवाई को सरमथुरा थाना पुलिस ने अंजाम दिया. थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर जिले भर में वांछित अपराधी व बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष सौ दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को शुक्रवार रात को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद पुलिस ने एक बदमाश को थाना क्षेत्र के गया दास का पुरा गांव से गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया गया कि बदमाश वारदात को अंजाम देने की मंशा से इलाके में घूम रहा था. गिरफ्तार किए गए बदमाश की शिनाख्त 55 वर्षीय सागर सिंह पुत्र चरण सिंह मीणा निवासी गया दास का पुरा के रूप में हुई है. वहीं, आरोपी के पास से एक बंदूक और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध किया गया है.