राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरी के लिए कॉलेज में घुसे आरोपी, ज्यादा कैश न मिलने पर रिकॉर्ड में लगाई आग, दो गिरफ्तार

सीकर पुलिस ने निजी कॉलेज में चोरी करने और दस्तावेज जलाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों से पूछताछ जारी है.

accused of stealing cash arrested
दो आरोपी गिरफ्तार (Photo ETV Bharat Sikar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

सीकर:सदर थाना पुलिस ने स्वामी केशवानंद शिक्षण संस्थान कॉलेज में चोरी करने और आग लगाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक नाबालिग को निरूद्ध किया है. आरोपियों को जब संस्थान में ज्यादा पैसा नहीं मिला तो उन्होंने गुस्से में आकर स्टूडेंट्स की मार्कशीट सहित अन्य डॉक्यूमेंटस जला दिए थे. सदर थाना पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.

थानाधिकारी इन्द्रराज मरोड्‌या ने बताया कि प्राइवेट कॉलेज के प्रिंसिपल ललित किशोर द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि गत 19 अक्टूबर की रात करीब 12.30 बजे दो चोरों ने अकाउंट्स और कैशियर रूम का ताला तोड़ लिया. चोरों ने कार्यालय में घुसते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे को ऊपर किया, इसके बाद वहां अलमारियों को तोड़कर करीब 13 हजार 500 रुपए की नगदी चुरा ली.

पढ़ें: चोरों ने खिड़की के सरिए तोड़ घर में घुस की लाखों की चोरी, बच्चों के गुल्लक के पैसे भी नहीं छोड़े

चोरों ने रुपए कम मिलने पर कार्यालय के दराजों में रखी डिग्री कॉलेज, बीए-बीएड व बीएससी-बीएड के राजकीय दस्तावेज, बच्चों के मूल दस्तावेज व 2013 से लेकर वर्तमान तक की वो मूल अंक तालिकाएं जो छात्र नहीं लेकर गए, एसआर रिकॉर्ड, फीस से संबंधित डॉक्यूमेंटस आदि को जला दिया.परिवादी की ओर से मामला दर्ज करवाने पर पुलिस ने यह मामला दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया.

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के तलाश में करीब 10 किलोमीटर इलाके में लगे 70 से 80 जगह के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर 17 नवंबर को मामले में आरोपियों को चिन्हित करते हुए एक नाबालिग और फतेहपुर निवासी किशन मीणा 24 वर्ष पुत्र लालचंद मीणा, मुकेश कुमार 19 वर्ष पुत्र राजेंद्र कुमार मीणा निवासी फागलवा को पकड़ लिया. पुलिस ने नाबालिग को संप्रेषण गृह में भेज दिया. पुलिस ने जब अन्य दो आरोपियों से पूछताछ की तो ने कबूल किया कि आरोपी मोटी रकम चोरी करने के लिए कॉलेज के कार्यालय में घुसे थे. जब कॉलेज में अपेक्षा के अनुसार रुपए नहीं मिले तो गुस्से में आकर व खुन्नस खाकर उन्होंने वहां रखे रिकॉर्ड को आग लगा दी थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details