उत्तराखंड

uttarakhand

कोटद्वार में लैंड फ्रॉड, नकली साइन कर सौदागारों ने बेची जमीन, महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार - Kotdwar land fake case

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

two accused arrested in land fraud case फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन बेचने के मामले में कोटद्वार पुलिस ने एक पुरुष और महिला को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नकली हस्ताक्षर कर एक महिला की जमीन बेची थी.

two accused arrested in land fraud case
कोटद्वार में लैंड फ्रॉड (photo- ETV Bharat)

श्रीनगर:फर्जी हस्ताक्षर कर महिला की जमीन बेचने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में एक महिला शामिल है. कोटद्वार पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. दोनों आरोपी लंबे समय से वांछित चल रहे थे.

बता दें कि 29 अप्रैल को लीला देवी ने कोतवाली कोटद्वार में एक शिकायती पत्र दिया था, जिसमें बताया गया था कि मकबूल अहमद और दुर्गा देवी ने फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी से उसकी भूमि को बेच दिया है. शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी. इसी बीच आरोपी मकबूल अहमद और दुर्गा देवी को गिरफ्तार किया गया.

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जमीन की धोखाधड़ी मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. दोनों आरोपी कूट रचना कर जमीन की धोखाधड़ी करते हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी मामले में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

देहरादून में पिछले 1 साल से फरार चल रहे गैंगस्टर को एसओजी की टीम ने त्यागी रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी जुलाई 2023 में 4 सप्ताह की अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आया था और निर्धारित समयावधि के बाद आरोपी जिला कारागार में आत्म समर्पण न करते हुए फरार हो गया था. आरोपी के खिलाफ थाना पटेलनगर, सेलाकुई और राजपुर पर गैंगस्टर एक्ट और भूमि धोखाधड़ी के अलग-अलग मामलों में न्यायालय द्वारा 03 गैर जमानती वारंट जारी किये गये थे. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था.

एसओजी प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकर्रम अपने साथी संजीव मलिक और अन्य के साथ भूमि धोखाधड़ी के अपराध में शामिल है. जिसके खिलाफ जनपद के अलग-अलग थानों में गैंगस्टर एक्ट और भूमि धोखाधड़ी से संबंधित 8 केस पंजीकृत हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी का साथी संजीव मलिक भी आरोपी के साथ पैरोल जम्प कर फरार चल रहा था, जिसे 5 महीने पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details