झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुट्टूपालू घाटी में दो हादसे, पाइप लदा ट्रक पलटा, कार और ट्रक की टक्कर में एक की मौत - ACCIDENT IN RAMGARH

रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में दो दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद घाटी में जाम लग गया.

two accidents in Chuttupalu valley
चुट्टूपालू घाटी में दुर्घटना (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2025, 8:45 AM IST

Updated : Feb 8, 2025, 8:55 AM IST

रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार चालक की मौत हो गई. इसके पहले चाईबासा से दिल्ली पाइप लेकर जा रहा एक ट्रक बीच सड़क पर पलट गया जिससे घाटी का वन-वे सड़क पूरी तरह जाम हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह फोरलेन सड़क के हजारीबाग से रांची जाने वाले वन-वे सड़क पर यातायात चालू कराया. फिर एनएचएआई की रेस्क्यू टीम को बुलाकर वाहन और सड़क पर बिखरे पाइप को हटाया गया. साथ ही टैंकर में फंसे वाहन से मृतक को निकाला गया.

दरअसल, रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी इलाके में दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. शुक्रवार को घाटी में लगातार दो दुर्घटनाएं हुई हैं. पहली दुर्घटना चाईबासा से पाइप लेकर दिल्ली जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और पाइप पूरी तरह सड़क पर बिखर गए, जिससे घाटी क्षेत्र का वन-वे सड़क पूरी तरह जाम हो गया. जिसे पुलिस ने हटाया.

वहीं रामगढ़ से रांची जा रहा एक चार पहिया वाहन आगे चल रहे टैंकर से टकरा गया, जिससे वाहन टैंकर में बुरी तरह फंस गया, जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस पहुंची और टैंकर में फंसे ट्रक और टैंकर में फंसे चालक को निकालने में जुट गई है.

जानकारी देते संवाददाता राजेश कुमार (ईटीवी भारत)

ट्रक चालक श्रद्धा ने बताया कि वह चाईबासा प्लांट से पाइप लोड कर दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान घाटी क्षेत्र में वाहन अनियंत्रित हो गया, ब्रेक काम नहीं किया, जिससे आगे चल रहे वाहन को बचाने के लिए उसने सड़क के किनारे जाने का प्रयास किया. इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.

रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि दुर्घटना के करीब 2 घंटे बाद रामगढ़ से रांची की ओर जा रही एक कार ने आगे चल रहे एक टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार टैंकर के पीछे फंस गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर में फंसी कार के अंदर मृत व्यक्ति के शव को निकालने का प्रयास कर रही है.

मौके पर पहुंचे रामगढ़ थाना के सब इंस्पेक्टर सलीम खान ने बताया कि सूचना मिली थी कि घाटी में एक ट्रक पलट गया है. जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि पाइप लदा ट्रक सड़क किनारे पलटा हुआ है और पाइप पूरी तरह सड़क पर बिखरा पड़ा है. इसके बाद बचाव दल को बुलाया गया और पुलिस व बचाव दल की मदद से ट्रक और बिखरे पाइप को हटाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

रांची टाटा रोड पर भीषण हादसा, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

धनबाद में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, लोगों ने किया रोड जाम

लातेहार में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, तीन घायल

Last Updated : Feb 8, 2025, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details