पलामूः झारखंड का पलामू प्रमंडल भीषण गर्मी की चपेट में है. पिछले 48 घंटे में जिला के विभिन्न इलाकों में 20 से अधिक मौत का आंकड़ा रिकॉर्ड किया गया है. ग्रामीण और मृतक के परिजनों के अनुसार सभी की मौत लू लगने और भीषण गर्मी के कारण हुई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 48 घंटे में लू लगने से सिर्फ मौत की बात कही गयी है. यह आंकड़ा शुक्रवार की शाम छह बजे तक का है. स्वास्थ्य विभाग अन्य मौतों की भी जांच कर रही है कि यह लू लगने से मौत हुई या अन्य कारणों से हुई है.
शुक्रवार को पलामू में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मंगलवार को 47.5, बुधवार को 47.8 और गुरुवार को 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया था. गुरुवार की शाम तक पलामू के विभिन्न इलाकों में आठ मौत के आंकड़ा रिकॉर्ड किया गया था. शुक्रवार को यहां आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है. पलामू के इलाके में भीषण गर्मी को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. पहली बार मई में लगातार 4 दिन तक पलामू के कई इलाके में अधिकतम तापमान 46 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया है.
पलामू के विभिन्न इलाकों से लू लगने से मौत के आंकड़े रिकॉर्ड किये गये हैं. शुक्रवार की शाम छह के बाद सभी जगह से रिपोर्ट ली जानी है. मौत के विभिन्न मामले में भी जांच की जा रही है. इस भीषण गर्मी में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. -डॉ. अनिल कुमार सिंह, सिविल सर्जन, पलामू.
लू लगने से मौत के मामले में आपदा प्रबंधन के तहत किसी भी तरह का मुआवजा का प्रावधान नहीं है. -जयराम सिंह यादव, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी.
कौन से इलाके में किनकी हुई मौत