मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :एमसीबी जिले में देवउठनी एकादशी के अवसर पर तुलसी विवाह का आयोजन किया जा रहा है. शालीग्राम के साथ तुलसी विवाह के साथ विधि-विधान से कराया जाता है. गन्ने का मंडप बनाकर पूजा-पाठ का आयोजन होता है. लेकिन इस बार महंगाई के कारण बाजार में रौनक नहीं दिख रही है.
पूजन सामग्री की दुकानों में सन्नाटा :तुलसी विवाह में इस्तेमाल होने वाली पूजन सामग्री की दुकानों में पूरी तैयारी कर ली गई है. दुकानदार ने बताया कि हमने गन्ना, सिंघाड़ा, कांदा, बेर, फल, फूल, चुनरी समेत सभी पूजन सामग्री की दुकान लगाई है.लेकिन अभी तक ग्राहकों की भीड़ नहीं दिख रही है. शाम तक ही रौनक बढ़ने की उम्मीद है. तुलसी विवाह में गन्ने का मंडप बनाने के लिए गन्ने की सबसे अधिक मांग होती है. नारियल, सिंघाड़ा, कांदा सहित अन्य सामग्री की भी बिक्री होती है.