देहरादूनःनरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शाम 7:30 बजे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. साथ ही कई सांसद भी केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के लिए कई देशों के माननीयों को आमंत्रित किया गया है. शपथ ग्रहण के लिए संत समाज को भी आमंत्रण भेजा गया है. तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य भी प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मजबूती के साथ 5 साल चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनना उनके लिए सबसे खुशी की बात है. नरेंद्र मोदी उनके मित्र हैं और वह एक कुशल प्रशासक और सफल प्रधानमंत्री हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेना राम विरोधियों, धर्म विरोधियों और राष्ट्र विरोधियों के मुंह पर तमाचा है. उन्होंने पहले भी अच्छा कार्य किया और आगे भी अच्छा कार्य करेंगे. अयोध्या चुनाव से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, अयोध्या और आसपास के क्षेत्र में भाजपा के चुनाव हारने से उन्हें बुरा लगा. भाजपा और मोदी के साथ लोगों ने विश्वासघात किया. लेकिन सब धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा.