रांची: तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है. टीएसपीसी के इनामी नक्सली संतोष गंझू ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है.
रांची एसएसपी ने की सरेंडर की पुष्टि
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि संतोष गंझू 2013 से 2017 तक टीएसपीसी नक्सली संगठन के लिए काम कर रहा था. रांची के बूरमु और ओरमांझी इलाके में संतोष संगठन के लिए सक्रिय तरीके से काम कर रहा था.
झारखंड पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर किया सरेंडर
वहीं आत्मसर्मपण करने के बाद नक्सली संतोष गंझू ने बताया कि कई वर्षों तक टीएसपीसी के लिए काम करने के बाद उसे लगा कि पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर देना चाहिए, क्योंकि पुलिस लगातार कुर्की-जब्ती और अन्य कार्रवाई के माध्यम से दबाव बना रही थी. साथ ही झारखंड पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर सरेंडर करने का निर्णय लिया.
गरीबी की वजह से युवा नक्सली संगठन ज्वाइन करते हैंः संतोष
संतोष गंझू ने बताया कि संगठन के लिए कई बार गोलियां चलाई तो कई बार ठेकेदारों से पैसे की मांग को लेकर मारपीट की. उसने कहा कि नक्सल संगठन द्वारा युवाओं से सिर्फ गलत काम कराए जाते हैं और फिर उन्हें मौत के मुंह में धकेल दिया जाता है. ऐसे में युवा या तो पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं या मारे जाते हैं. आत्मसमर्पण करने के बाद नक्सली संतोष गंझू ने बताया कि गरीबी की वजह से युवा नक्सली संगठन ज्वाइन करते हैं, लेकिन पुलिस की आत्मसमर्पण नीति भटके हुए युवाओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का काम कर रही है.