झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में टीएसपीसी उग्रवादियों का तांडव, लेवी के लिए दो हाइवा को किया आग के हवाले - TSPC Naxalites burnt trucks - TSPC NAXALITES BURNT TRUCKS

TSPC Naxalites burnt two trucks in Latehar. लातेहार में टीएसपीसी के उग्रवादियों ने तांडव मचाया है. नक्सलियों ने कोयला लेकर जा रहे दो हाइवा में आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद पर्चा भी छोड़ा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

TSPC Naxalites burnt two trucks in Latehar
आग लगने के बाद हाइवा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 27, 2024, 12:16 PM IST

लातेहार : जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के लातेहार-नवादा मुख्य मार्ग पर चाया जंगल के पास बीती रात टीएसपीसी नक्सलियों ने दो ट्रकों को जला दिया. उग्रवादियों ने लेवी वसूलने के लिए इस घटना को अंजाम दिया. टीएसपीसी उग्रवादियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है. दरअसल, बीती रात करीब 1:00 बजे टीएसपीसी नक्सलियों ने चाया जंगल के पास बड़े-बड़े पत्थर रखकर सड़क को जाम कर दिया. तुबेद कोलियरी से कोयला लेकर बालूमाथ स्थित रेलवे साइडिंग जा रहे दो ट्रक जब वहां पहुंचे तो उग्रवादियों ने ट्रक चालक को वाहन से उतार कर दोनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

घटना को अंजाम देने के बाद उग्रवादियों ने वहां एक पर्चा भी छोड़ा और धमकी भी दी कि अगर संगठन के आदेश के बिना काम शुरू किया गया. तो भविष्य में परिणाम और भी बुरे होंगे. उग्रवादी करीब आधे घंटे तक घटनास्थल पर रहे. जब दोनों वाहनों में तेजी से आग लग गयी तो उग्रवादी वहां से जंगल की ओर भाग निकले.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम

इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक उग्रवादी वहां से भाग चुके थे. इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि मौके से टीएसपीसी नक्सली संगठन के नाम से कुछ पर्चा भी बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास

मालूम हो कि लातेहार और चतरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सली संगठन टीएसपीसी का दबदबा था. लेकिन लातेहार पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के कारण लातेहार जिले से टीएसपीसी नक्सली संगठन का नाम लगभग मिट गया. अब कुछ ही टीएसपीसी नक्सली बचे हैं, जो छोटे-मोटे अपराधियों को संगठित कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर फिर से अपना वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास करते हैं. हालांकि पुलिस की सतर्कता के कारण उग्रवादियों की कोशिश सफल नहीं हो पाती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उग्रवादियों ने कोलियरी से लेवी वसूलने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया होगा. फिलहाल घटना के बाद वाहन चालकों में भय का माहौल देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

धनबाद में युवक की मौत के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने बीसीसीएल आउटसोर्सिंग में कई वाहनों को फूंका - Ruckus in Dhanbad

पलामू में माओवादियों ने तीन वाहनों को फूंका, विधायक के भाई बनवा रहे थे रोड - Maoists set fire

लोहरदगा में अपराधियों ने दो ट्रैक्टर में लगाई आग, पुलिस ने दिखाई सक्रियता - Criminals set fire in tractors

ABOUT THE AUTHOR

...view details