जशपुर :पत्थलगांव में बाराती लेकर आई बस और ट्रक आपस में रगड़ खा गए.जिसमें एक बाराती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.बताया जा रहा है कि बाराती का सिर बस से बाहर निकला था.जिसके कारण ट्रक की बॉडी ने बस को रगड़ते हुए उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया.वहीं इस घटना में दो महिलाओं का हाथ भी कटकर अलग हो गया.इस हादसे के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं.
घटना के बारे में ट्रेनी SDOP भानुप्रताप ने बताया कि पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरापारा में बीती देर रात बारातियों से भरी बस और ट्रक आपस में रगड़ खा गए. जिसके कारण बस की सीट पर बैठे बारातियों में से एक का सिर धड़ से अलग हो गया. वहीं एक महिला समेत बाराती अश्विन तिवारी का हाथ कटकर अलग हो गए. इस हादसे में एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि दोनों घायलों की हालत गंभीर है.