उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में पलटा ट्रक; खलासी की मौत, गैस कटर की मदद से निकाला गया शव, चालक ने कूदकर बचाई जान - MIRZAPUR Accident - MIRZAPUR ACCIDENT

मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक पलटने से खलासी (Mirzapur News) की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई. घायल ट्रक चालक का इलाज चल रहा है.

मिर्जापुर में पलटा ट्रक
मिर्जापुर में पलटा ट्रक (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 11:41 AM IST

पि्ेप (्ेप्े)

मिर्जापुर : विंध्याचल थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. विजयपुर पहाड़ी के पास तेज रफ्तार ट्रक पलटने से खलासी की मौत हो गई. वहीं, हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने किसी तरह खलासी के शव को ट्रक से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मिर्जापुर विंध्याचल थाना क्षेत्र के विजयपुर पहाड़ी के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी के नीचे पलट गया. ट्रक पलटने से मौके पर खलासी की दबकर मौत हो गई, वहीं ट्रक चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रक चालक को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है ट्रक सोनभद्र के विन्ध्यनगर से राखड़ लादकर प्रयागराज सहसो जा रहा था.

पुलिस के मुताबिक, लालगंज से गैपुरा आते समय विजयपुर पहाड़ी के ढलान पर ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट नीचे खाई में पलट गई. इस दौरान ट्रक में सो रहे खलासी आदित्य की दबकर मौत हो गई, वहीं चालक दीपक कूदते समय घायल हो गया. जिसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे खलासी को गैस कटर की मदद से काटकर बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दे दी है.

विंध्याचल थाना प्रभारी सीपी पांडेय ने बताया कि विजयपुर पहाड़ी के पास एक ट्रक पलट गई है, जिसमें खलासी की मौत हो गई है. खलासी व ड्राइवर दोनों सगे भाई हैं, जो आजमगढ़ जनपद के रहने वाले हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर: ट्रक और डंपर की भिड़ंत, आग लगने से दो लोग जिंदा जले - road accident in hamirpur

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में हादसा: ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत - Firozabad News

ABOUT THE AUTHOR

...view details