उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में अनियंत्रित होकर नदी में डंपर, चालक ने ऐसे बचाई जान - Truck accident in Kashipur - TRUCK ACCIDENT IN KASHIPUR

Kashipur Truck Accident काशीपुर में एक डंपर अनियंत्रित होकर बहल्ला नदी में जा गिरा. हादसे में चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई. जिसके बाद चालक को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है.

Uncontrolled truck fell into the river
अनियंत्रित होकर नदी में गिरा ट्रक (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 12, 2024, 1:31 PM IST

काशीपुर:शहर के आईटीआई थाना क्षेत्र में एक डंपर अनियंत्रित होकर बहल्ला नदी में जा गिरा. हादसे के बाद डंपर चालक ने बमुश्किल अपनी जान बचाई. डंपर चालक को आनन-फानन में मुरादाबाद रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

अनियंत्रित होकर नदी में गिरा डंपर:गौर हो कि काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में एक डंपर हादसे का शिकार हो गया. डंपर चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई. सूचना पर मौके पर पहुंचे डंपर स्वामी ने चालक को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक को छुट्टी दे दी गई. काशीपुर निवासी ट्रक स्वामी मालिक शेरखान के मुताबिक डंपर चालक बाजपुर काशीपुर से कुंडेश्वरी स्थित स्टोन क्रशर जा रहा था, तभी आईटीआई थाना क्षेत्र में बाजपुर रोड पर ग्राम हिम्मतपुर के समीप बहल्ला नदी के पुल के थोड़ा सा पहले सामने से ओवरटेक कर आ रहे केंटर को बचाने के प्रयास में डंपर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया.

चालक ने बमुश्किल बचाई जान:हादसे में डंपर चालक युवराज पाल ने बमुश्किल डंपर से निकल कर अपनी जान बचाई. वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. बता दें कि काशीपुर में सड़क हादसे दिनों-दिन बढ़ रहे हैं. कई लोग सड़क हादसे में जान तक गंवा चुके हैं. पुलिस के लाख दावों के बाद भी शहर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं प्रदेश में भी सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं.

पढ़ें-काशीपुर में दो बाइकों की टक्कर से हादसा, एक की मौत, तीन घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details