हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुल से नीचे गिरा सीमेंट से भरा ट्रक, चपेट में आई सड़क किनारे खड़ी गाड़ी, उड़े परखच्चे - Kullu Truck Accident

Patlikuhal Truck Accident: कुल्लू जिले में पतलीकूहल में एक सीमेंट से भरा ट्रक पुल से नीचे गिर गया. जिसकी चपेट में एक गाड़ी आ गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 2:28 PM IST

Patlikuhal Truck Accident
पतलीकूहल ट्रक दुर्घटना (ETV Bharat)

कुल्लू:जिला कुल्लू के रामशिला-पतलीकूहल सड़क मार्ग पर सीमेंट से भरा एक ट्रक पुल से नीचे गिर गया. ट्रक पुल से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरा और निचली सड़क पर खड़ी एक गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई. जिसके चलते गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही की इस दौरान गाड़ी में कोई भी मौजूद नहीं था. वहीं, ट्रक ड्राइवर को हादसे में चोटें आई है. जिसका अब अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट से लदा हुआ ये ट्रक रामशिला से मनाली की ओर जा रहा था. इस दौरान पतलीकूहल में फोरलेन पुल के पास तीखे मोड पर अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुल से नीचे सड़क पर जा गिरा. जिस कारण नीचे सड़क पर पार्क की गई गाड़ी भी इसकी चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. उस समय गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था. हालांकि हादसे में ट्रक ड्राइवर को चोटें आ गई हैं.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पतलीकूहल पुलिस की टीम को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी. वहीं, ट्रक नीचे गिरने से सीमेंट की बोरियां भी सड़क पर बिखर गई. जिससे ये रास्ता अवरूद्ध हो गया. मामले की पुष्टि डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने की है.

"पतलीकूहल के पास एक ट्रक पुल से नीचे गिर गया. सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर को चोट आई है, जिसका अब अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पतलीकूहल पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है." - केडी शर्मा, डीएसपी मनाली

ये भी पढ़ें: जंगल में मिला एक शख्स का शव, कबाड़ का काम करता था मृतक

ABOUT THE AUTHOR

...view details