शिमला: जिला के रामपुर बुशहर में डकोलढ़ के समीप एनएच-5 के समीपर एक शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान मस्तराम निवासी देवनगर के तौर पर हुई है. शनिवार दोपहर को एक व्यक्ति सड़क के किनारे बस का इंतजार कर रहा था इसी दौरान उसकी नजरें सड़क से नीचे की तरफ गई, जहां उसने एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में मुंह के बल गिरे देखा और इस बात की जानकारी आसपास के लोगों को दी. इसके बाद को पुलिस को बुलाया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से आधार कार्ड बरामद किया, जिससे उसकी पहचान हो पाई.इसके साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि ये व्यक्ति सड़क के किनारे खड़ा होगा और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि, 'पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.'
झाकड़ी पुलिस ने सुंदरनगर में ढूंढा नाबालिग
वहीं, दूसरे मामले में छह फरवरी से लापता स्कूली छात्र को झाकड़ी पुलिस ने मंडी के सुंदरनगर से ढूंढने में सफलता हासिल की है. लापता छात्र छह फरवरी को घर से ट्यूशन के लिए निकला था, जिसके बाद वो घर नहीं लौटा, जिस पर रामनी गांव निवासी पिता ने पुलिस थाना झाकड़ी में सात फरवरी को बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था, इसके बाद पुलिस ने डिजिटल और मानव संसाधनों का प्रयोग करते हुए नाबालिग को सुन्दरनगर से बरामद किया. पुलिस ने बच्चे को उसके माता पिता के हवाले कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि बच्चा मंडी कैसे और क्यों पहुंच गया था. वहीं, बेटे के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें: जंगल में लगी आग की चपेट में आई महिला, जिंदा जलकर हुई मौत