चित्तौड़गढ़.नेशनल हाइवे पर शनिवार शाम काम के बाद मजदूरों को अपने घर पर छोड़ने जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. जबकि 20 अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया. एक महिला को उदयपुर रेफर किया गया है.
यह दुर्घटना उदयपुर फोरलेन स्थित बानसेन गांव के पास हुई. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों की सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने जांच के बाद 50 वर्षीय सीता देवी खटीक को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर हालत में यशोदा पुत्री अंबालाल नायक को उदयपुर रेफर कर दिया गया. सूचना पर भदेसर थाने से सहायक पुलिस उप निरीक्षक मुकेश कुमार अस्पताल पहुंचे.
पढ़ें:टोंक में ट्रक और कार की टक्कर, एक बच्चे की मौत, 17 घायल, चौथ माता के दर्शन कर लौट रहा परिवार - Road Accident in Tonk
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ममता देवी बंजारा, केसरबाई, प्रकाश पुत्र गंगाराम, गमेरी पत्नी लक्ष्मण, डिंपल पुत्री लक्ष्मण, यशोदा, धनराज बंजारा, हितेश रावत प्रकाश जटिया और शांति बाई सहित 21 लोग घायल हो गए. जिनमें से आधा दर्जन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. घायल यशोदा को उदयपुर रेफर किया गया. जबकि सीताबाई के शव को मुर्दाघर में रखवाया गया. दुर्घटना में घायल प्रकाश ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे कंटेनर आ रहा था. कंटेनर के पीछे एक डंपर आया. डंपर ने कंटेनर को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस बीच कंटेनर चालक ने खुद को बचाने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी.