धौलपुर. जिले के सदर थाना इलाके के एनएच 44 पर तोर तिराहे के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया है और मृतक के शव को जिला अस्पताल के शवगृह रखवाया है. सदर थाना के एएसआई शिवकुमार ने बताया कि एनएच 44 पर तोर तिराहे के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.