फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में एक ट्रक में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. खबर है कि गदपुरी टोल प्लाजा पर शुक्रवार सुबह टोल से निकल रहे ट्रक यानी ट्राले में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि तेजी से फैल गई और देखते ही देखते ट्राला धूं-धूं कर जलने लगा. इस घटना के कारण टोल पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी.
आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं: थोड़ी देर में मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भीषण थी कि टोल प्लाजा के आस-पास का इलाका धुएं से भर गया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन ट्राले में भारी नुकसान हो गया है.