हजारीबाग:जिला के मूक बधिर विद्यालय सोमवार का दिन खास रहा. देश के जाने माने डेली ब्लॉगर राजेश रवानी उनके स्कूल पहुंचे. उन्होंने बच्चों के लिए अपने हाथों से चिकन बनाया. राजेश रवानी ट्रक ड्राइवर हैं जो पूरे देश में घूमते हैं. अपना बनाया वीडियो यूट्यूब में अपलोड करते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी कुछ इस कदर हो गई है कि 20 लाख से अधिक लोग उनके फॉलोअर्स हैं. राजेश रवानी अपने पुत्र सागर रवानी के साथ जहां रुकते हैं वहां सैकड़ों की संख्या में लोग सेल्फी लेने के लिए जमा हो जाते हैं.
दरअसल राजेश रवानी नेशनल परमिट की ट्रक चलाने के साथ-साथ वीडियो भी बनाते हैं. राजेश देश के विभिन्न राज्यों से अपनी ट्रक में गुजरते हैं और रास्ते में आने वाले पड़ाव पर खुद के लिए खाना बनाते और उस प्रक्रिया को रिकॉर्ड कर अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं. R Rajesh Vlog नाम से उनका अकाउंट है. आनंद महिंद्रा ने भी राजेश रवानी की वीडियो शेयर कर शुभकामनाएं दी थी. इसके अलावे भी कई नामचीन है जिन्होंने उनकी बातों को साझा किया है.
राजेश रवानी हजारीबाग के मूक बधिर विद्यालय भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद के बुलावे पर पहुंचे थे. प्रदीप प्रसाद का उनसे पुराना नाता भी रहा है. ऐसे में वे उनके बुलावे पर हजारीबाग पहुंचे थे. जहां उन्होंने मूक बधिर बच्चों के साथ समय भी व्यतीत किया. कैसे यह विद्यालय चलता है इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन से भी ली. उन्होंने कहा कि यह बेहद भावुक पल है कि उन बच्चों के साथ है जो ना तो बोल सकते हैं और ना ही सुन सकते हैं. ऐसे में उनका परवरिश इस कदर करना स्कूल प्रबंधन का भी काबिले तारीफ हैं.