दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, हिरणकी रोड पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा - Delhi Road Accident - DELHI ROAD ACCIDENT

बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के हिरणकी रोड पर कश्मीरी कॉलोनी के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में ताजपुर निवासी 22 वर्षीय दीपक की मौत हो गई है.

हिरणकी रोड पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
हिरणकी रोड पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 19, 2024, 4:16 PM IST

हिरणकी रोड पर ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके से सामने आया है, जहां हिरणकी रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. बताया जा रहा कि ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. उसकी पहचान ताजपुर गांव निवासी दीपक (22 वर्ष) के रूप में हुई है. अलीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

घटना की सूचना मिलने ही अलीपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. FSL टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. हादसे की तमाम नमूने मौके से एकत्र किए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चश्मदीदों से मिली जानकारी के मुताबिक, वह बाइक पर सवार होकर सड़क से गुजर रहा था. वहीं, बख्तावरपुर गांव की तरफ से बिल्डिंग मटेरियल डस्ट लेकर लोडिंग ट्रक ओवर स्पीड में बुराड़ी की तरफ जा रहा था. तभी हिरणकी रोड पर कश्मीरी कॉलोनी के पास अचानक ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और सड़क के किनारे चल रहे बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. ईस घटना में दीपक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपी चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ. आशंका है कि हादसे के समय कार चालक नशे की हालत में था. हालांकि, इसको लेकर अभी किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details