हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में ट्रक में लगी आग, चंद मिनटों में जलकर हुआ राख - सोलन अग्निकांड

Truck caught fire in Solan: सोलन शहर के शामती बाईपास के पास आज सुबह एक ट्रक में अचानक आग लग गई. आग इतनी ज्यादा भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

Truck caught fire in Solan
Truck caught fire in Solan

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 1:59 PM IST

सोलन:सोलन शहर के शामती बाईपास में आज सुबह एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब पौने 7 बजे एक LP गाड़ी (नंबर- HP-07E 7273) में आग लगने लग गई. आग इतनी ज्यादा भयंकर थी की पूरा ट्रक बुरी तरह से जल गया. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल इस घटना में कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है.

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सोलन शहर के शामती बाईपास में अचानक एक एलपी गाड़ी में आग भड़क गई. ट्रक के ड्राइवर और स्थानीय लोगों ने इसको लेकर दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम फौरन मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे के अंदर आग पर काबू पाया, लेकिन इस दौरान आग इतनी भयानक थी कि पूरा ट्रक जलकर राख हो गया है. हालांकि गनीमत यह रही कि घटना के समय इसमें किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

कमांडेंट होमगार्ड सोलन संतोष शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब पौने सात बजे दमकल विभाग को सूचना मिली की शामती बाईपास में एक एलपी ट्रक में आग लग गई है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक की आग पर काबू पाया गया. फिलहाल किन कारणों से ट्रक में आग लगी, इसको लेकर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर सड़क हादसा: तीसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी NDRF, अभी तक नहीं मिला तमिलनाडु का लापता व्यक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details