आरा:बिहार के आरा में दर्दनाक हादसा हुआ है. ट्रक में आगलगने से ड्राइवर और खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई. घटना छपरा-कोईलवर फोरलेन की है. ट्रक जाम में फंसा था. राजपुर इंग्लिशपुर गांव के पास गुरुवार की देर रात यह घटना हुई है. शुक्रवार तड़के आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. हालांकि दोनों की मौत हो चुकी थी.
जिंदा जल गये ड्राइवर खलासी: दरअसल, ट्रक चालक बेतिया से बालू उतार कर आरा की ओर आ रहा था. देर रात बबुरा-छपरा फोरलेन पर जाम लगा था. जाम में सभी ट्रक फंसे हुए थे और चालक अपने-अपने गाड़ियों में सो रहे थे. अचानक सुबह 3 बजे के आसपास ट्रक में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि ड्राइवर और खलासी को बाहर निकलने के मौके भी नहीं मिला. दोनों ही गाड़ी में जिंदा जलकर मर गए.
पुलिस कर रही मामले की जांच: बताया जा रहा है कि आग ऐसी लगी मानो गाड़ी में ही चिता में आग लगाई गई हो. दोनों ड्राइवर और खलासी के मरने के बाद सिर्फ शरीर के रूप में कंकाल बचा है. घटना की जानकारी के बाद कोइलवर थाना की टीम मौके पर पहुंची साथ मे डीएसपी 2 रणजीत सिंह और एफएसएल की टीम भी पहुंचकर जांच कर रही है.
"आग लगने की सूचना मिली तो घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. गाड़ी में सॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभवना है. दो लोगों की मौत हुई है. दोनों के शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है."- रणजीत सिंह ने, सदर डीएसपी 2
ड्राइवर-खलासी की हुई पहचान: मृतक ड्राइवर और खलासी दोनों भोजपुर जिला के ही निवासी थे. मृतक चालक की पहचान पिरो थाना क्षेत्र के भलकुआ गांव के रहने वाले स्व मुद्रिका सिंह के पुत्र भीम सिंह जबकि उपचालक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सैराया गांव के रहने वाले शत्रुघ्न महतो का पुत्र विकाश कुमार के रूप में की गई.