बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में बेकाबू ट्रक और बाइक के बीच सीधी टक्कर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत - Road accident in Nawada - ROAD ACCIDENT IN NAWADA

Two Died In Nawada Road Accident: नवादा में तेज रफ्तार ट्रक और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गयी. घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के सोनू बीघा गांव के समीप की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 28, 2024, 5:58 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में सड़क हुआ है.जहां बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार मां और बेटे को रौंद दिया. इस दुर्घटना में दोनों की दर्दनाक मौतहो गया है. दोनों का शव पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा दिया है. घटना के बाद परिवारजनों में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गये.

नवादा में मां और बेटे की मौत: घटना नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के सोनू बीघा गांव के समीप की है. जहां तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक लोगों की पहचान गया जिले के लालूचक गांव निवासी गुड्डू कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी और मासूम के रूप में किया गया है.

"नवादा में ट्रक और बाइक की टक्कर में मां और बेटे की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया. ट्रक चालक दुर्घटना के बाद ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है."- श्रवण कुमार राम, कादिरगंज थानाध्यक्ष

ससुराल से बाइक पर लौट रहे थे घर: मृतक के पति गुड्डू कुमार ने बताया कि हमलोग अपने ससुराल कौआकोल थानाक्षेत्र क़े महुडर ग्राम से पत्नी और मासूम बच्चे को बाइक पर सवार होकर अपने घर ले जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. दिया. दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details