उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा ट्रक, चपेट में आया टाटा मैजिक - TRUCK ACCIDENT IN HALDWANI

हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. ट्रक की चपेट में एक दूसरा वाहन भी आ गया.

Haldwani truck accident
ट्रक की चपेट में आए कई वाहन (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 11, 2024, 6:37 AM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्द्वानी-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया. बिजली के पोल से ट्रक टकराते ही हाईवे पर पलट गया. इस दौरान ट्रक की चपेट में टाटा मैजिक वाहन भी आ गया. घटना में ट्रक चालक और टाटा मैजिक चालक को मामूली रूप से घायल हो गए. हाईवे पर ट्रक पलटने से काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही.

तेज रफ्तार ट्रक हाईवे पर पलटा: सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को हटाकर सड़क पर यातायात सुचारू कराया. घटना देर रात करीब 12 के आसपास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पहाड़ों से सब्जी लेकर हल्द्वानी मंडी को आ रहा ट्रक काठगोदाम के के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गया. ट्रक के पलटते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया.

ट्रक की चपेट में आया टाटा मैजिक वाहन: ट्रक के अंदर फंसे चालक को राहगीरों ने बाहर निकाला, जिसके बाद चालक को अस्पताल भेजा गया, घटना में चालक को मामूली चोटें आई हैं. घटना के दौरान ट्रक ने एक दूसरे वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चालक को भी मामूली चोटें आई हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक की रफ्तार अधिक होने के चलते अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया. सूचना के बाद मौके पर सब इंस्पेक्टर फिरोज आलम पहुंचे. पुलिस ने क्रेन के माध्यम से ट्रक को सड़क से हटाया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.
पढ़ें-लक्सर में फिर बरपा रफ्तार का कहर, कार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details