उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नामांकन से पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में किया गंगा पूजन, कहा कांग्रेस के साथ विचाराधारा की है लड़ाई - Trivendra Rawat nomination - TRIVENDRA RAWAT NOMINATION

Trivendra Rawat Ganga Puja in Haridwar हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ऑनलाइन नामांकन पहले ही कर चुके है. आज वो जिला निर्वाचन कार्यालय जाकर फिजिकल नामांकन करेंगे. नामांकन से पहले त्रिवेंद्र रावत ने गंगा पूजन किया. गंगा मैया से जीत का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही उन्होंने हरीश रावत के बयान पर 4 जून को जवाब देने को कहा.

Trivendra Rawat nomination
त्रिवेंद्र रावत नामांकन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 26, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 12:51 PM IST

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में किया गंगा पूजन

हरिद्वार:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को हर की पैड़ी पर गंगा पूजन किया और मां गंगा से अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत की पत्नी और बेटी के साथ हरिद्वार विधायक मदन कौशिक समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

त्रिवेंद्र रावत का फिजिकल नामांकन आज:त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि इस बार चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक विचारधारा भारतीय जनता पार्टी की है और दूसरी कांग्रेस की. भाजपा की विचारधारा देश की मिट्टी की सुगंध से निकली विचारधारा है. जबकि कांग्रेस की विचारधारा पश्चिम से निकली है और इसकी जड़ें गोरों ने रोपी थी. पूर्व सीएम हरीश रावत के दावे पर निशाना साधते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चार जून को पता चल जायेगा कि कौन दीवाली और होली मनाता है. गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत आज फिजिकल नामांकन दाखिल करेंगे और हरिद्वार में कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे.

नामांकन से पहले त्रिवेंद्र ने की गंगा पूजा:भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज नामांकन करने से पूर्व हर की पैड़ी पहुंचे. यहां उन्होंने गंगा की पूजा की. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनका चुनाव भाजपा वर्सेस कांग्रेस है. यह विचारधारा की लड़ाई है. कांग्रेस से वीरेंद्र रावत को टिकट मिलने पर उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से वंशवाद और परिवारवाद से दूरी बनाकर रखती है. उन्होंने कहा कि मां गंगा से प्रार्थना कर उन्होंने स्वच्छता, निर्मलता और निरंतरता की प्रार्थना की है. आशीर्वाद मांगा है कि मां गंगा शक्ति दें कि जो वैभव के सपने हैं उन्हें पूरा कर सकें.

हरिद्वार सीट पर त्रिकोणीय हुआ मुकाबला:वहीं वीरेंद्र रावत कांग्रेस के प्रत्याशी पर बोलते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि जनता सब जानती है. यह जनता को निर्णय करना है, लेकिन हम परिवारवाद के खिलाफ हैं. हरीश रावत खुद वीरेंद्र रावत की कमान संभाल कर चल रहे हैं. इसके साथ ही हरिद्वार लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. आज बसपा ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. बसपा ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक हज़रत मौलाना जमील अहमद कासमी को हरिद्वार से मैदान में उतारा है. जमील अहमद कासमी बीच में बसपा छोड़कर चले गए थे. अब उन्होंने फिर बसपा में वापसी की है तो मायावती ने उन्हें उत्तराखंड की हरिद्वार सीट से टिकट दे दिया.
ये भी पढ़ें:

  1. बसपा ने हरिद्वार सीट से जमील अहमद कासमी को दिया लोकसभा चुनाव का टिकट, मायावती ने उतारा पैराशूट प्रत्याशी - Maulana Jameel Ahmed Qasmi
  2. चार दिन पहले भावना पांडे ने ज्वाइन की थी बसपा, होली पर त्रिवेंद्र से मिलीं, आज पार्टी छोड़ दी - Bhavna Pandey
  3. हरिद्वार सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला, हरीश रावत के बेटे को मिला टिकट, नैनीताल से ये हैं चेहरा - Congress Lok Sabha Candidates
  4. बीजेपी ने गढ़वाल से अनिल बलूनी, हरिद्वार से त्रिवेंद्र को दिया टिकट, नाम किए घोषित
  5. जानें हरदा ने CM धामी के जेब में त्रिवेंद्र सिंह के लिए रखी क्या चीज? किसके संन्यास पर खाई गुजिया - Harish Rawat Holi Celebration
Last Updated : Mar 26, 2024, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details