शहर थाना कोतवाल भंवरलाल वैष्णव (ETV BHARAT Tonk) टोंक.टोंक में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. यहां छह बच्चों की मां ने अपने पति के खिलाफ कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि पिछले कई सालों से उसका पति उस पर जुल्म कर रहा था और दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहा था. वहीं, अब उसने तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया है. महिला ने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए खुद और उसके बच्चों के लिए न्याय की मांग की है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमें ट्रिपल तलाक की शिकायत परिवादी ने दी है. महिला थाने में भी मामला चल रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
देश में महिलाओं को ट्रिपल तलाक से राहत देने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2019 में सख्त कानून बनाया, जिसमें तीन साल तक की सजा का प्रावधान है, लेकिन इसके बावजूद भी ट्रिपल तलाक के मामले नहीं रुक रहे हैं. ऐसे में टोंक जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली क्षेत्र में एक छह बच्चों की मां ने थाना कोतवाली में दी गई अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसका पति शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट और नकद पैसों की मांग करता रहा है. उसकी मांग पर कई बार पीड़िता के भाइयों ने पैसे भी दिए, लेकिन उसके पति की मांग बढ़ती ही जा रही है.
इसे भी पढ़ें -जयपुर में फिर सामने आया ट्रिपल तलाक का मामला, पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज करवाया केस, मारपीट का भी लगाया आरोप - Triple Talaq
उसके बाद जब पैसा नहीं दिया गया तो उसे पीड़िता को छह बच्चों के साथ घर से बाहर निकाल दिया. साथ ही दूसरा निकाह भी कर लिया. पीड़िता ने बताया कि पति की निकाह के खिलाफ उसने महिला थाने में शिकायत भी दी, लेकिन पति उस पर राजीनामे के लिए दबाव बना रहा था. हालांकि, जब वो इसके लिए राजी नहीं हुई तो आरोपी बीते 29 मई को उसके किराए के घर पर आकर उसके साथ मारपीट की और तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया.
परिवादी महिला ने कोतवाली थाना में दी रिपोर्ट में उसके पति पर आरोप लगाया है कि 29 मई की शाम को वो जबरन उसके किराए के मकान पर आया और महिला थाने में दर्ज शिकायत को वापस लने के लिए दबाव बनाने लगा. हालांकि, इस बीच जब पीड़िता रानीनामे के लिए तैयार नहीं हुई तो उसने मारपीट की और तीन बार तलाक बोलकर चला गया. ऐसे में अब पीड़िता ने उसके पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें -Triple Talaq: दहेज में एक लाख रुपया और कार नहीं मिली तो महिला को घर से निकाला, बोला तीन तलाक
इस मामले पर टोंक शहर थाना कोतवाल भंवरलाल वैष्णव ने कहा कि परिवादी ने उसके पति के खिलाफ ट्रिपल तलाक की शिकायत दी है. शिकायत में पीड़िता की ओर से बताया गया है कि बीते 29 मई की शाम को उसका पति उसके किराए के घर पर आया था. आरोपी उस पर महिला थाने में दर्ज मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहा था. साथ ही उसने पीड़िता से मारपीट की और फिर तीन बार तलाक बोलकर वहां से चला गया. इस मामले में पुलिस परिवादी की शिकायत पर अनुसंधान कर रही है. परिवादी ने महिला थाने में भी आरोपी के खिलाफ पहले शिकायत दी है.