चरखी दादरी: हरियाणा में महिलाएं सुरक्षित सफर कर सके. इसके लिए पुलिस ने ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा शुरू की है. जिस सुविधा के तहत पुलिस महिलाओं को घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम करेगी. ये सुविधा दे देर रात ऑटो या कैब में सफर करने वाली महिलाओं के लिए हैं. दिन में भी महिलाएं इसका सुविधा की लाभ ले सकती हैं. देर रात कैब और ऑटो में सफर करने वाली महिलाएं 112 पर फोन कर ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा ले सकती हैं.
हरियाणा में ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा: चरखी दादरी पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा करना पुलिस का परम कर्तव्य है. उन्होंने बताया कि सुविधा लेने के लिए महिला को सबसे पहले 112 पर फोन करना होगा और वेब-आधारित फॉर्म के माध्यम से अपनी यात्रा का पंजीकरण करवाना होगा. जैसे उसका नाम, उम्र और पता क्या है. उसे कहां से कहां तक जाना है. वो किस नंबर के और कौन से व्हीकल में बैठी है.
सुरक्षित होगा महिलाओं का सफर! फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी महिला को सबमिट करनी होगी. इसके बाद महिला का सुरक्षित सफर शुरू होगा. हरियाणा पुलिस के जवान जीपीएस से महिला के ट्रिप को मॉनिटर करेंगे. हर आधे और एक घंटे में कंट्रोल रूम से फोन कर महिला का हाल पूछा जाएगा. महिला को ले जा रहा ऑटो या कैब बीच में अगर रुकता है या फिर रूट में बदलाव होता है. तभी पुलिस महिला को फोन कर जानकारी हासिल करेगी.
पुलिस करेगी ट्रेस: कुछ भी गलत होने पर सबसे पास स्थित पुलिस के इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल को भेजा जाएगा. इसके अलावा यात्री द्वारा साझा किए गए आपातकालीन नंबर पर भी संपर्क किया जाएगा. महिला का सफर सुरक्षित पूरा होने के बाद भी पुलिस फोन कर जानकारी लेगी. एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि दिन हो या रात अब महिलाएं सुरक्षित सफर कर सकेंगी. किसी भी परिवार की बेटी या अन्य कामकाजी महिला सदस्यों की सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है.
ये भी पढ़ें- हरियाणावासियों के लिए खुशखबरी! दिल्ली से करनाल तक चलेगी रैपिड मेट्रो, बहादुरगढ़ से असौदा मेट्रो लाइन पर होगा काम