रायपुर:कारगिल विजय दिवस की 25वीं बरसी पर शहीदों को छत्तीसगढ़ के नेताओं और आम लोगों ने श्रद्धांजलि दी. छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने कारगिल विजय दिवस पर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी शहीद जवानों को सादर नमन किया. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन किया. एक्स पर उन्होंने लिखा- "तेरा वैभव अमर रहे माँ, हम दिन चार रहें न रहें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर माँ भारती के सभी वीर सपूतों को मैं हृदय से वंदन करता हूं. आपके अदम्य साहस और अद्वितीय बलिदान से ही कारगिल युद्ध की दुर्गम परिस्थितियों में भी तिरंगे का परचम पुनः गर्व से लहराया."
कारगिल विजय दिवस की 25वीं बरसी, छत्तीसगढ़ में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - Kargil Vijay Diwas
Kargil Vijay Diwas कारगिल विजय दिवस की 25वीं बरसी पर देश सहित छत्तीसगढ़ में भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 26, 2024, 12:13 PM IST
कारगिल दिवस पर रायपुर में मशाल रैली: कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रायपुर में मशाल रैली निकाली. मशाल रैली का आयोजन विवेकानंद आश्रम से आयुर्वेदिक कॉलेज के पास कारगिल विजय तोप के पास विजय दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस मशाल रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. जिनमें पूर्व सैनिक और प्रदेश के युवा मौजूद रहे.
शहीद कौशल यादव को श्रद्धांजलि: आज से 25 साल पहले साल 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच युद्ध हुआ. इस युद्ध में भिलाई के कौशल यादव देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते हुए शहीद हुए. गुरुवार को भिलाई में शहीद कौशल यादव को श्रद्धांजलि दी गई. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सहित कई लोगों ने कौशल यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी शहादत को प्रणाम किया. इस दौरान शहीद कौशल यादव की मां भी उपस्थिति रही.