झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को रामगढ़ में दी गई श्रद्धांजलि, सैकड़ों लोगों ने शहीद को किया सलाम - CAPTAIN KARAMJIT SINGH BAKSHI

रांची से हजारीबाग ले जाते हुए रामगढ़ में शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को श्रद्धांजलि दी गई.

Captain Karamjit Singh Bakshi
शहीद को श्रद्धांजलि देते लोग (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2025, 7:05 AM IST

रामगढ़: जम्मू-कश्मीर में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए कैप्टन करमजीत का पार्थिव शरीर रांची से हजारीबाग ले जाते हुए बुधवार की रात रामगढ़ जिला स्थित छावनी ले जाया गया. जहां से आज सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर हजारीबाग ले जाया जाएगा.

झारखंड के हजारीबाग निवासी वीर सपूत कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में बुरी तरह घायल हो गए थे. जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया, लेकिन इलाज के दौरान वे शहीद हो गए.

शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को रामगढ़ में दी गई श्रद्धांजलि (ईटीवी भारत)

बुधवार की शाम शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से रांची लाया गया. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, झारखंड सरकार के मंत्री राधा कृष्ण किशोर, उपायुक्त, एसपी, सेवा के अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने रांची एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को हजारीबाग जाने के दौरान पूरे सम्मान के साथ रामगढ़ छावनी के अंदर सैन्य अस्पताल ले जाया गया.

रामगढ़ से आज शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ हजारीबाग स्थित उनके पैतृक घर ले जाया जाएगा. जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को श्रद्धांजलि देने के लिए रामगढ़ के सुभाष चौक के पास सैकड़ों लोग सड़क पर खड़े रहे और करमजीत सिंह बख्शी अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए गए.

यह भी पढ़ें:

रांची एयरपोर्ट पर दी गई कैप्टन करमजीत को श्रद्धांजलि, 5 अप्रैल को होने वाली थी शादी, जम्मू कश्मीर में शहीद हुए

जम्मू कश्मीर में IED ब्लास्ट में हजारीबाग के कैप्टन करमजीत शहीद, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details