रामगढ़: जम्मू-कश्मीर में आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए कैप्टन करमजीत का पार्थिव शरीर रांची से हजारीबाग ले जाते हुए बुधवार की रात रामगढ़ जिला स्थित छावनी ले जाया गया. जहां से आज सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक घर हजारीबाग ले जाया जाएगा.
झारखंड के हजारीबाग निवासी वीर सपूत कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में बुरी तरह घायल हो गए थे. जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया, लेकिन इलाज के दौरान वे शहीद हो गए.
बुधवार की शाम शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी का पार्थिव शरीर विशेष विमान से रांची लाया गया. झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, झारखंड सरकार के मंत्री राधा कृष्ण किशोर, उपायुक्त, एसपी, सेवा के अधिकारियों और गणमान्य लोगों ने रांची एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को हजारीबाग जाने के दौरान पूरे सम्मान के साथ रामगढ़ छावनी के अंदर सैन्य अस्पताल ले जाया गया.